Home Health मूली के पत्तों के खाने से कौन कौन सी बीमारी होगी दूर जानिए

मूली के पत्तों के खाने से कौन कौन सी बीमारी होगी दूर जानिए

0
मूली के पत्तों के खाने से कौन कौन सी बीमारी होगी दूर जानिए
health benefits of fleshy radish
health benefits of fleshy radish
health benefits of fleshy radish

सर्दिया आते ही हरी सब्जियों की बाजार में भरमार रहती है। सर्दी एक ऐसा मौसम है जिसमे आप जितनी हरी सब्जिया खा सके उतनी खा लीजिये क्योंकि हरी सब्जियों से कई बीमारियों से भी रहत मिलेगी। चलिए जानते है मूली के पत्तों से क्या फायदे होते है।

मूली के पत्तों की सब्जी बनाते समय उसमें स्वाद के अनुसार नींबू का रस मिला दें। इससे सब्जी में विटामिन C की मात्रा बढ़ेगी। वह बता रही हैं मूली के पत्ते खाने के 10 फायदे।

मूली में एंथोकाइनिन होता है जो हार्ट की प्रॉब्लम से दूर करता है।

इसे खाने से बॉडी में टॉकसिंस कम होते है और स्किन में निखार आता है।

मूली के पत्तों के खाने से डाइजेशन इम्प्रूव होता है और कब्ज से निजात पा सकते है।

इसे खाने से डायबिटीज में भी कण्ट्रोल रहता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE