मोगादिशू। विगत दो दिनों में अकाल पीड़ित देश सोमालिया में भूख और डायरिया से करीब 110 लोगों की मौत हो गई है। अकाल पड़ने के कारण देश में खाद्य पदार्थों की भारी कमी है। ये बातें प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहीं।
अकाल राहत समिति की बैठक के बाद जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमालियाई सरकार अकाल पीड़ितों के लिए यथासंभव प्रयास करेगी और उन्होंने दुनिया में कहीं भी रह रहे सोमालियाई नागरिकों से मर रहे देशवासी को बचाने के लिए मदद की अपील की।
उल्लेखनीय है कि गत फरवरी महीने में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ ने कहा था कि सूख के कारण 270,000 सोमालियाई बच्चे कुपोषण के शिकार हो सकते हैं। साल 2011 में सोमालिया में भूख से करीब 260,000 लोग मर गए थे।