जयपुर। राजधानी में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बनीपार्क थाने में कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को 33 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की कार्रवाई से बनीपार्क थाने में हड़कम्प मच गया।
यह रकम कोर्ट में चालान पेश करने के मामले में मांगी गई थी। जैसे ही एसीबी की टीम थाने पर पहुंची कई पुलिसकर्मी तो थाने से भाग छूटे।
एडिशनल एसपी नरोत्तम लाल ने बताया कि कांस्टेबल पप्पूराम ने परिवादी से कोर्ट में देरी से चालान पेश करने की एवज में रुपए मांगे थे। इस बारे में एसीबी को शिकायत मिली और एसीबी ने ट्रेप बिछाकर पप्पूराम को दबोच लिया। रुपए उसके पास से बरामद हो गए।
पीड़ित ने एसीबी में इसकी शिकायत गत दिनों की थी, जब कांस्टेबल ने पीड़ित से करीब दो हजार रुपए लिए थे। इससे पहले आरोपी कांस्टेबल कई बार हजार और पांच सौ रुपए की शक्ल में रिश्वत ले चुका है।