Home Latest news ब्रेकफास्ट में बनाए लाजवाब चावल सें बने कबाब

ब्रेकफास्ट में बनाए लाजवाब चावल सें बने कबाब

0
ब्रेकफास्ट में बनाए लाजवाब चावल सें बने कबाब
A delicious rice-sized cabbage made in breakfast

A delicious rice-sized cabbage made in breakfast

ज्यादातर लोगों को कबाब काफी पसन्द होते हैं अब चावल सेआप इस तरह कबाब भी बना सकते हैं | 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

उबले हुए चावल- 1 कप
मोज़ेरेल्ला चीज़ के छोटे टुकड़े- 1/2 कप
काली मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच
ब्रेड- 3 पीस
टमाटर की चटनी- 2 चम्मच
कटी हुई मिक्स सब्जिया(शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन्स, गाजर और प्याज़)- 1/2 कप
कोर्नफ्लौर- 1 चम्मच
कसा हुआ लहसुन- 1/4 चम्मच
नमक- स्वादानुसार

झटपट बनाए लाजवाब सूजी के दही वड़े

विधि :
सारी सब्जियों को छोटे-छोटे टुकडो मे अच्छे से काट लें।(VIDEO: लड़की की मिली लाश सीधा करके पता चला अनमैरिड प्रेग्नेंट है लड़की) एक कटोरी मे चीज़ और काली मिर्च अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दें। ये कबाब मे भरने के लिए बाद मे इस्तेमाल मे लायेंगे। अब एक कटोरी लें और इसमें उबले हुए चावल और सब्जिया डालें। इसमें लहसुन, कॉर्नफ्लोर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर की चटनी डाले। ब्रेड को छोटे टुकडो में मसल कर इस मिश्रण में डाल कर अच्छे से मिला दें। कबाब का मिश्रण तैयार है या यूं कह सकते हैं कि कबाब का बाहरी सतह तैयार है।
अब उल्टे हाथों पर थोड़ा तेल लगाकर थोड़े से कबाब के मिश्रण को हाथ मे लें और अपनी हथेली पर चपटा करे। इसके बीच में वो मिश्रण डालें जो हमने अलग से तैयार कर के रखा था। (VIDEO: घर में रोज 5 मिनट के वर्कआउट से SIX PACKS ABS)अब चारों तरफ से इसके कोनो को बंद कर के आप इसे मनचाहा आकार दे सकते हैं। सारे कबाब को इसी प्रकार तैयार कर लें।

ऐसे बनाए स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न पनीर सलाद

अब एक कड़ाही मे तेल डाले। तेज़ आंच पर तेल को गर्म करें। मज़ेदार वीडियो तेल गर्म हो जाए तो इसमें कबाब को डालें। धीमी आंच पर इन्हें हर तरफ से सुनहरे भूरे रंग होने तक तलने दे।(VIDEO: एक महीने के वर्कआउट प्लान से ऐसी बॉडी बनाए) जब कबाब का रंग हर तरफ से सुनहरे भूरे रंग का हो जाए, तब इन्हें तेल से बाहर एक प्लेट में निकाल लें।

गर्मियों में बनाए नींबू पुदीने का मसालेदार शरबत

चावल के कबाब तैयार है। गरमा गर्म कबाब हरी चटनी के साथ परोसें।(VIDEO: जंगल में लड़का और लड़की करते मिले ये शर्मनाक काम) हमें इसे टमाटर की चटनी या फिर दही चटनी के साथ भी खाना पसंद है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE