Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
LATEST FUNNY JOKES | एक कुत्ता संता की कार के नीचे बैठा था..
Home Humor एक कुत्ता संता की कार के नीचे बैठा था..

एक कुत्ता संता की कार के नीचे बैठा था..

0
एक कुत्ता संता की कार के नीचे बैठा था..
jokes in hindi

google jokes in hindi

संता : चिकन तो बहुत अच्छा बना है पर अजीब सा

taste क्यों रहा है ?

बंता : बनाते समय मुर्गे की टांग जल गयी थी। मैंने

Boroplus लगा दी।😜😆😂😁

एक कुत्ता संता की कार के नीचे बैठा था।

संता आया और उसकी पूछ खीचते हुआ बोला :

” निकल साले बड़ा आया Mechanical Engineer !😜😆😂😁

प्रीतो : देखो हमारी पड़ोसन हर साल अपने पति के साथ

15-20 दिन के लिए बाहर घूमने जाती है , पर क्या आप

कभी लेकर गए ?

संता : मैंने उससे 4-5 बार पूछा। पर वो मना कर देती है।😜😆😂😁

सुबह ऑफिस जाते समय रास्ते में संता की गाड़ी बंद हो गयी।

पीछे वाली गाडी वाला बार बार हॉर्न बजाने लगा।

संता चिढ़ कर गाडी से उतरा , पीछे वाली गाडी के

ड्राइवर को चाबी दी और बोला ,

” ले भाई तू स्टार्ट कर ले , हॉर्न मैं बजाता हूँ।😜😆😂😁

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE