Home Health यह करने से सिर्फ कुछ मिनटों से मिल सकती हैं बीमारियों से राहत

यह करने से सिर्फ कुछ मिनटों से मिल सकती हैं बीमारियों से राहत

0
यह करने से सिर्फ कुछ मिनटों से मिल सकती हैं बीमारियों से राहत
Only a few minutes can get relief from diseases! Click
Only a few minutes can get relief from diseases! Click
Only a few minutes can get relief from diseases! Click

बीमारी घातक होती हैं, समय पर बीमारी का ईलाज नहीं किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती हैं। खुद के लिए 20-25 मिनट निकाल के व्यायाम कर सकते हैं तो कई बीमारियों से राहत मिल सकती हैं। जानिए इन 20-25 में आप को क्या करना है। गठिया और फिब्रोम्यल्गिा (मांस पेशियों का तेज दर्द) जैसे रोगों से भी दूर रहने में आपको मदद मिलेगी। सैन डिएगो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) के वैज्ञानिकों ने पाया है कि सीमित और संतुलित मात्रा में व्यायाम सूजन रोकने में मददगार हो सकता है।

यूसी से संबद्ध सूजी होंग के अनुसार, “हमारे अध्ययन से पता चला है कि ट्रेडमिल पर हल्के व्यायाम से टीएनएफ का उत्पादन करने वाली उत्तेजित प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या पांच प्रतिशत तक घट जाती है।”

टीएनएफ कोशिका को संकेत प्रदान करने वाला एक प्रोटीन है, जो शरीर क्रमिक रूप से पैदा होने वाले सूजन के लिए जिम्मेदार होता है।

शोधार्थियों के अनुसार, सूजन रोकने के प्रभावों को हासिल करने के लिए जरूरी नहीं है कि कठिन व्यायाम किया जाए।  हल्का व्यायाम भी पर्याप्त और प्रभावी नतीजे दे सकता है।

यह भी  पढ़ें:-