Home Breaking कैलिफोर्निया वनक्षेत्र में लगी आग कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

कैलिफोर्निया वनक्षेत्र में लगी आग कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

0
कैलिफोर्निया वनक्षेत्र में लगी आग कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया
कैलिफोर्निया वनक्षेत्र में लगी आग कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया
A fire in California forest area, many people were taken to safer places
A fire in California forest area, many people were taken to safer places

अमेरिका के कैलिफोर्निया में वनक्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से लगी आग से अभी भी खतरा बना हुआ है। इस खतरे की वजह से लॉस एंजेलिस के सांता बारबरा काउंटी से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

यह आग ‘थॉमस’ को कैलिफोर्निया के इतिहास की तीसरी सबसे भयावह आग बताया जा रहा है।

सांता बारबरा दमकल विभाग के कैप्टन टोनी पिघेटी ने कहा कि बुधवार से शुक्रवार के बीच हवा की गति कम होने का लाभ उठाते हुए दमकलकर्मियों को बचाव कार्यो में कुछ आसानी रही।

सांता बारबरा काउंटी शेरिफ की प्रवक्ता केली हूवर ने कहा कि प्रशासन ने बड़ी संख्या में बचावकर्मियों को मोन्टेसिटो में भेजा और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।