Home World Asia News चीन में खारे पानी की झील का रंग हुआ गुलाबी

चीन में खारे पानी की झील का रंग हुआ गुलाबी

0
चीन में खारे पानी की झील का रंग हुआ गुलाबी
A pink of salt : Ancient lake in China changes colour to pink, attracts tourists
A pink of salt : Ancient lake in China changes colour to pink, attracts tourists
A pink of salt : Ancient lake in China changes colour to pink, attracts tourists

बीजिंग। चीन के शांक्शी प्रांत की प्रसिद्ध खारे पानी की झील का रंग गुलाबी व हरा हो गया है, जो देश-विदेश के लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। युनचेंग झील का एक किनारा गुलाबी और दूसरा हरे रंग का नजर आ रहा है।

अधिकारियों के अनुसार झील के एक तरफ का गुलाबी रंग डुनालिएला सैलीना नामक रसायन के कारण है, जिससे झील का रंग हरे से गुलाबी हो गया।

दोहरे रंगों की झील का यह नजारा सालों से देखने को मिल रहा है और यह सर्दियों में झील के सूखने के बाद गायब हो जाता है। झील में मौजूद नमक की मात्रा डेड सी के बराबर है और लोग यहां नौका विहार का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

चीन के लोगों ने इस झील के नमक का इस्तेमाल करना चार हजार साल पहले शुरू किया था। यह झील अभी भी औद्योगिक उपयोग के लिए नमक का उत्पादन करती है।