Home Career Education सरकारी स्कूलों में कुल 10 लाख शिक्षक पद खाली

सरकारी स्कूलों में कुल 10 लाख शिक्षक पद खाली

0
सरकारी स्कूलों में कुल 10 लाख शिक्षक पद खाली
A total of 10 million teachers in public schools vacancy
A total of 10 million teachers in public schools vacancy
A total of 10 million teachers in public schools vacancy
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर के मुताबिक सरकारी स्कूलों में करीब करीब 10 लाख शिक्षक पद खाली है। उनके मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 18 प्रतिशत और सेकेंडरी स्कूलों में 15 प्रतिशत शिक्षकों के पद खली पड़े है। रिपोर्ट कहते है की जिन राज्यो की लिटरेसी रेट कम है, वहा टीचर्स की ज्यादा सीटें खाली है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सबसे ज्‍यादा रिक्‍त पद झारखंड में हैं जहां 70 फीसदी पद रिक्‍त हैं। वहीं सेकेंडरी स्‍कूलों में अध्‍यापकों के पदों में से आधे रिक्‍त पद उत्‍तर प्रदेश में हैं। तीसरे नंबर पर बिहार और गुजरात है।
गौरतलब है कि 2015-16 के एजुकेशन डाटा की मानें तो भारत में 55 प्रतिशत बच्‍चे सरकारी स्‍कूलों में पढ़ते हैं।