Home Latest news जम्मू कश्मीर में बिछ गई सफ़ेद चादर, देखिए ये खूबसूरत नजारा

जम्मू कश्मीर में बिछ गई सफ़ेद चादर, देखिए ये खूबसूरत नजारा

0
जम्मू कश्मीर में बिछ गई सफ़ेद चादर, देखिए ये खूबसूरत नजारा
A white sheet was laid in Jammu Kashmir View this view from nearby
A white sheet was laid in Jammu Kashmir View this view from nearby
A white sheet was laid in Jammu Kashmir View this view from nearby

यूं तो जम्मू कश्मीर पर्यटक स्थल के रूप में मशहूर जगह है। लेकिन बर्फबारी और बारिश के बाद कुदरती रूप से यह और भी मनमोहक जगह बन जाती है। इस मौसम में अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो तो कश्मीर सबसे बेहतर विकल्प है।

बेग पैक कीजिये और चलिए, यहां जहां खुद बर्फ बानी चदर। बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है। कई घंटों में जवाहर टनल पर दो फीट बर्फ गिरी है।

  • हाईवे बंद होने से दोनों ओर से हजारों छोटे-बड़े वाहन और यात्री फंस गए हैं। जम्मू संभाग को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड पहले से ही बंद है।
  • बर्फबारी के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पांच उड़ानें रद्द कर दी गईं। कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा भी बाधित रही। घाटी में रेल सेवा स्थगित रही।
  • त्रिकुटा पहाड़ियों पर भी जमकर बर्फबारी हुई है। श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग और भवन पर सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी से बिजली ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।
  • कश्मीर के साथ ही जम्मू संभाग के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानों में बारिश भी हुई। इससे रियासत भर में पारा लुढ़क गया है और रियासत को कड़ाके की ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:-