Home Delhi विधायकों की गिरफ्तारी पर आप ने डोभाल पर भी निशाना साधा

विधायकों की गिरफ्तारी पर आप ने डोभाल पर भी निशाना साधा

0
विधायकों की गिरफ्तारी पर आप ने डोभाल पर भी निशाना साधा
Aam Aadmi Party attack on National Security Advisor ajit Doval
Aam Aadmi Party attack on National Security Advisor ajit Doval
Aam Aadmi Party attack on National Security Advisor ajit Doval

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधायकों की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी दोषी को ठहराया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में खुदकुशी करने वाली सोनी के परिवारवाले शरद चौहान का नाम ले रहे हैं, क्योंकि इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं।

उन्होंने कहा कि डोभाल को पता है कि किससे कैसे दबाव देकर क्या बुलवाना है। आशुतोष ने कहा कि सोनी मामले में आरोपी रमेश भारद्वाज पर लगातार दबाव है कि तेरा जीवन बर्बाद कर देंगे, वरना विधायक शरद चौहान का नाम ले।

रमेश भारद्वाज के साथ थर्ड डिग्री भी दी जा रही है। इसके अलावा शरद चौहान पर दबाव भी है कि दिलीप पांडेय का नाम लिया जाए। आशुतोष ने शंका जताई कि शरद चौहान के साथ थर्ड डिग्री भी हो सकती है।

साथ ही ये भी हो सकता है कि दिलीप पांडेय पर दबाव डाला जाए कि केजरीवाल का नाम ले। इतना ही नहीं आशुतोष ने आरोप लगाया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है कि गुरुवार को आप के दो और विधायकों की गिरफ्तारी करने की तैयारी है।

उन्होंने कहा कि मेरे पुलिस में उच्च पदस्थ सूत्र कह रहे हैं कि आज शाम तक राखी बिड़लान और शरद चौहान की गिरफ्तारी हो सकती है लेकिन मोदी जी हम डरने वाले नहीं हैं।