Home Entertainment बच्चों के प्रोफेशन को लेकर दबाव नहीं : आमिर खान

बच्चों के प्रोफेशन को लेकर दबाव नहीं : आमिर खान

0
बच्चों के प्रोफेशन को लेकर दबाव नहीं : आमिर खान
Aamir Khan says no pressure on childrens profession to join film industry
Aamir Khan
Aamir Khan says no pressure on childrens profession to join film industry

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कहना है कि वह अपने बच्चों पर प्रोफेशन को लेकर कोई दबाव नहीं डालेंगे।

आमिर ने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं होगी यदि उनकी बेटी इरा और बेटा जुनैद फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन नहीं करते।

उन्होंने कहा कि यदि मेरे बच्चे ऐक्टिंग के प्रोफेशन को चुनते हैं तो मुझे खुशी होगी। मेरे बच्चे जो चाहें, पेशा चुन सकते हैं। मैं और किरण उनको पूरा सपॉर्ट करेंगे।

यदि वह फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन करते हैं तो तो मुझे खुशी होगी, क्योंकि यह मेरा फील्ड है। मैं उनके साथ काम कर सकूंगा, अपने अनुभव साझा कर सकूंगा। लेकिन मैं यह भी समझता हूं कि उन्हें अपने फैसले खुद लेने चाहिए।

आमिर खान ने यह भी स्पष्ट किया कि मैं अपने बच्चों को तभी लॉन्च करूंगा जब वह योग्य होंगे। वे यदि लॉन्च के योग्य होंगे, तभी मैं उन्हें लाऊंगा।

यदि मुझे लगता है कि वह ब्रेक के लिए डिजर्व नहीं करते तो मैं उन्हें लॉन्च नहीं करूंगा। मैं बच्चों को आसानी से यह मौका नहीं, वे अपने दम पर भी एक्टिंग का काम देख सकते हैं।

आमिर ने कहा कि मेरे अपने पिता के साथ बेहद सहज रिश्ते थे। ऐसा ही मेरा अपने बच्चों के साथ भी है। इरा और जुनैद के साथ मेरा रिश्ता दोस्तों के सरीखा है। हम दुनिया के हर मसले पर बात करते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे लेकर हम लोगों के बीच बातचीत नहीं हो सकती।