Home Chandigarh यामिनी गोमर ने आप से इस्तीफा देने की घोषणा की

यामिनी गोमर ने आप से इस्तीफा देने की घोषणा की

0
यामिनी गोमर ने आप से इस्तीफा देने की घोषणा की
aap leader Yamini gomer quit party
aap leader Yamini gomer quit party
aap leader Yamini gomer quit party

जालंधर। पंजाब में अरविंद केजरीवाल के दौरे के बीच मंगलवार को आप की वरिष्ठ सदस्य यामिनी गोमर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। यामिनी यह घोषणा मंगलवार को जालंधर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में की।

होशियारपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुकी यामिनी ने आप पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में दलितों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है।

गौरतलब है कि यामिनी पिछले काफी दिनों से आम आदमी पार्टी से नाराज चल रही थीं। आम आदमी पार्टी द्वारा उनके खिलाफ फर्जी बिल पेश किए जाने की जांच भी कराई जा रही है।

जिसको लेकर वह अपनी नाराजगी दर्ज करा चुकी थी। यही नहीं पंजाब विधान सभा चुनाव में टिकटों के वितरण से भी वह काफी नाराज थीं।