Home Rajasthan Ajmer अजमेर नगर निगम का सफाई निरीक्षक रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर नगर निगम का सफाई निरीक्षक रिश्वत लेते अरेस्ट

0
अजमेर नगर निगम का सफाई निरीक्षक रिश्वत लेते अरेस्ट
ACB arrests sanitary inspector for taking bribe in ajmer
ACB arrests sanitary inspector for taking bribe in ajmer
ACB arrests sanitary inspector for taking bribe in ajmer

अजमेर। अजमेर नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर ने धोलाभाटा क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन भवन को तोड़ने की धमकी देकर मकान मालिक से पांच हजार रुपए बतौर रिश्‍वत की मांग की। इस पर मकान मालिक ने एसीबी के अधिकारियों को इसकी शिकायत कर दी।

बुधवार सुबह एसीबी टीम ने नगर निगम के बाहर जाल बिछाकर मकान मालिक से रिश्‍वत लेते हुए उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

एसीबी के इंस्पेक्टर खान ने बताया कि धोलाभाटा निवासी भगवान सिंह चौहान ने एसीबी के अधिकारियों को एक लिखित शिकायत देकर बताया कि धोलाभाटा में उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है।

इस दौरान वहां सुबह सफाई निरीक्षक पन्नालाल वहां आया और कहा कि निर्माण सामग्री रोड पर पड़ी है, मकान को तुड़वा दूंगा और मकान का नक्शा भी पास नहीं होने दूंगा।

इस तरह की धमकी देकर निर्माण कार्य जारी रखने के लिए सफाई निरीक्षक पन्नालाल ने मकान मालिक भगवान सिंह चौहान से पांच हजार बतौर रिश्‍वत की मांग कर दी। भगवानसिंह चौहान और सफाई निरीक्षक के बीच तीन हजार रुपये में सौदा तय हुआ।

मकान मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। एसीबी के अधिकारियों ने शिकायत का सत्यापन कर एसीबी टीम ने पन्नालाल को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी ने सफाई निरीक्षक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।