Home Business “गिविंग बैक-एनजीओ” का चेहरा बनीं काजल

“गिविंग बैक-एनजीओ” का चेहरा बनीं काजल

0
actress kajal agarwal
actress kajal agarwal brand ambassador for giving back NGO india

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल को “गिविंग बैक-एनजीओ इंडिया 2014” का ब्रांड एंबेस्डर चुना गया है। गिविंग बैक-एनजीओ इंडिया, कारपोरेट जगत की सामाजिक जिम्मेदारी की एक अनोखी पहल है, जिसकी संकल्पना यूबीएम, भारत ने की है।…

 

यहां 25 और 26 सितम्बर को आयोजित होने वाले इस पहल के तीसरे संस्करण लक्ष्य पूरे भारत के 120 से ज्यादा एनजीओ को प्रचार, प्रदर्शन एवं प्रदर्शनी के लिए निशुल्क स्थान उपलब्ध कराना है।

काजल ने एक बयान में कहा कि आज सतत भारत के निर्माण के लिए फिल्मोद्योग सहित समाज के विभिन्न वर्गो में जागरूकता के प्रयास किए जाते हैं। “गिविंग बैक-एनजीओ इंडिया” समाज के इन वर्गो को एकसाथ एक मंच पर लाता है और प्रयासों को मूर्त और सामूहिक क्रिया में समेकित करता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म बिरादरी की सदस्य होने के नाते मुझे खुशी है कि भारतीय समाज जिनका सामना करता है, मैं उन मुद्दों पर लोगों का ध्यान खींच रही हूं। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अभिनेता विवेक ओबेरॉय और कुणाल कपूर भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here