Home Entertainment Bollywood एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने तीन बार सुसाइड की कोशिश की थी

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने तीन बार सुसाइड की कोशिश की थी

0
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने तीन बार सुसाइड की कोशिश की थी
Actress Priyanka Chopra had tried committing suicide three times : former manager
Actress Priyanka Chopra had tried committing suicide three times : former manager
Actress Priyanka Chopra had tried committing suicide three times : former manager

मुंबई। बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने संघर्ष के दिनों में तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया था। उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने दावा किया कि अभिनेत्री ने अपने कथित पूर्व प्रेमी असीम मर्चेंट की मां के निधन के बाद 2002 में भी आत्महत्या का प्रयास किया था।

कई ट्वीट कर जाजू ने कहा कि 33 वर्षीय ‘क्वांटिको’ स्टार मर्चेंट की मां से काफी करीब थीं और उनके निधन को बर्दाश्त नहीं कर सकीं। जाजू ने लिखा कि पीसी प्रियंका चोपड़ा असीम मर्चेंट की मां के काफी करीब थीं, और 2002 में उनकी मौत ने उन्हें इतना तोड़ दिया था, कि उन्होंने करन अपार्टमेंट से कूद कर जान देने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि मैं वक्त पर पहुंच गया और उन्हें पकड़ कर एक कुर्सी से बांधा। जबतक लैट की खिड़की में ग्रिल नहीं लगा दिया गया वह बंधी ही रहीं। जाजू का कहना है कि वह सिर्फ इतना बताना चाहते हैं कि आत्महत्या करने की भावना उद्योग की अधिकतर लड़की में है।

उन्होंने लिखा है कि पीसी भले ही बहुत मजबूत हो, लेकिन अपने संघर्ष के दिनों में वह भी बहुत संवेदनशील थीं, उन्होंने दो-तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मैं उसे रोकने में सफल रहा।

उन्होंने कहा कि प्रियंका और असीम रोज झगड़ते थे, वह मुझे देर रात दो बजे फोन किया करती थीं, रोते हुए… और मैं उन्हें असीम के घर से लेने जाता और समझा-बुझा कर उनके घर छोड़ता।

जाजू ने कहा कि एकबार मैडम असीम से झगड़े के बाद आत्महत्या करने वसई पहुंच गई। 18-19 की उम्र में लड़कियां परिपक्व व्यवहार नहीं करतीं। जाजू के दावों पर फिल्हाल प्रियंका से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वह अभी लॉस एंजिलिस में ‘बेवाचÓ की शूटिंग की रही हैं।