Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान दिवस की तैयारियों के निर्देश दिये - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad राजस्थान दिवस की तैयारियों के निर्देश दिये

राजस्थान दिवस की तैयारियों के निर्देश दिये

0
राजस्थान दिवस की तैयारियों के निर्देश दिये
adm sirohi addressing officer in rajasthan divas preperation meeting
adm sirohi addressing officer in rajasthan divas preperation meeting
adm sirohi addressing officer in rajasthan divas preperation meeting

सिरोही। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने राजस्थान दिवस समारोह की तैयारी बैठक में शुक्रवार को इस समारोह के आयोजन से जुडे प्रत्येक विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे समारोह की तैयारियां प्राथमिक तौर पर अभी से ही शुरू कर दें।  उन्होंने राजस्थान दिवस समारोह को महोत्सव के रूप में आयोजित करने पर बल देते हुए खेलकूद, कला संस्कृति, क्राफ्ट बाजार एवं रंगारंग लोक सांस्कृतिक समारोह की रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
नगरपरिषद के सभापति ताराराम माली से राजस्थान दिवस पर कार्यक्रमों में सहयोग करने का आग्रह किया गया। बैठक में बताया गया कि 17 मार्च को जिले में ‘‘रन फॉर राजस्थान’’ का आयोजन किया जायेगा। कवि सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा हुई। समारोह दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम सर्वधर्म प्रार्थना सभा, शोभा यात्रा, उद्घाटन समारोह, विभिन्न प्रकार की रंगोली, महेन्दी प्रतियोगिताएं, खेलकूद आयोजन एवं अन्य मन लुभावन कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार किया गया। उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियां नये ढंग से करने, कार्यक्रमों में नवाचार के जरिये जन जागरण करने पर बल दिया। उन्होंने स्वस्थ एवं सुन्दर प्रतियोगितायें आयोजित करने की बात भी कही।  शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिये।  झांकियों के आयोजन पर भी चर्चा की गई। 28 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। सहायक निदेशक पर्यटन भानु प्रताप चैधरी ने सुझाव रखे और राजस्थान दिवस पर जिले में कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रनिंग शील्ड शुरू करने को कहा। डॉ. धर्मपाल विश्नोई, सीओ महेश कालावत ने भी समारोह को आकर्षक बनाने के लिए सहयोग करने प्रति वचन बद्घता जाहिर की।  बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी दिनेश चैहान, दीपक गौघ्, सहायक अभियन्ता आईडी चारण, जेएल चैहान, रताराम सुथार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here