Home Latest news आईब्रो के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं यह तरीके

आईब्रो के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं यह तरीके

0
आईब्रो के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं यह तरीके
adopt this method from rid of threading pain

adopt this method from rid of threading pain

महिलाओं को अपनी खूबसूरती से बेहद प्यार होता हैं.वही थ्रैडिंग ऐसी चीज़ हैं जो हर पंद्रह दिन में करवानी पड़ती हैं ऐसे में थ्रैडिंग करवाते समय कईओ की त्वचा मुलायम होने से उस पर दाने या फिर दर्द हो जाता हैं अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इस तरीके को अपनाएं और जल्द पाए इससे छुटकारा।

आँखों का रंग खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज

(1) थ्रैडिंग करने से पहले अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोना नहीं भूलें। ऐसा करने से थ्रैडिंग करवाते वक्त दर्द या पिंपल्स का खतरा कम हो जाता है।

जैतून के तेल के अनेको नुकसान तो फायदे भी

(2) थ्रैडिंग करवाने के बाद अपनी आइब्रो में बर्फ या फिर टोनर लगा लें, ऐसा करने से आपको किसी तरह की जलन का सामना नहीं करना पड़ेगा।

किन बातों को लेकर लड़कियां रहती हैं इतनी राजदार

(3) थ्रैडिंग करवाने के बाद स्टीम ले लें, ऐसा करने से दर्द और पिंपल्स का नामो निशान हट जाएगा।

दुनिया सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन जो आएंगे आप के काम

(4) इसके अतिरिक्त थ्रैडिंग करवाने के कुछ घंटों तक उस भाग को हाथ ना लगाएं, क्योंकि हाथ लगाने से पिपंल्स होने का खतरा बढ़ जाता है।

दुनिया के सबसे ख़तरनाक लोग जो किसी से नहीं ड़रते..

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE