Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डिस्काॅम एईएन ने मांगी रिश्वत, पढिए फिर क्या हुआ हश्र - Sabguru News
Home Headlines डिस्काॅम एईएन ने मांगी रिश्वत, पढिए फिर क्या हुआ हश्र

डिस्काॅम एईएन ने मांगी रिश्वत, पढिए फिर क्या हुआ हश्र

0
डिस्काॅम एईएन ने मांगी रिश्वत, पढिए फिर क्या हुआ हश्र
acb trap
acb trap
acb trap

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पिण्डवाडा के एईएन को एसीबी सिरोही और जालोर चैकी ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अभी उसके घर की तलाशी चल रही है।
एसीबी सिरोही एएसपी नारायण सिंह व जालोर एसीबी चैकी के डीएसपी अनराज पुरोहित ने इस संयुक्त कार्रवाई के बाद सबगुरु न्यूज को बताया कि परिवादी महिपालसिंह और उत्तम कुमार ने बताया कि उनका पिण्डवाडा में काॅम्पलेक्स है। इसका काॅमर्शियल विद्युत कनेक्शन लेने के लिए डिस्काॅम पिण्डवाडा में आवेदन किया गया। इस कनेक्शन के लिए वहां के एईएन संजय कुमार मीणा रिश्वत मांग रहा है।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सूचना सही पाए जाने पर एसबी ने बुधवार सवेरे ट्रेप कार्रवाई की। परिवादी ने विद्युत कनेक्शन के लिए संजय कुमार मीणा को जैसे ही दस हजार रुपये दिए। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए संजय मीणा की तलाशी ली। उसके पास से दस हजार रुपये बरामद हुए। एसीबी अभी मीणा के घर की तलाशी ले रही है।