Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
after flag incident, slippers with mahatma gandhi image now on Amazon
Home Breaking एमेजॉन की साइट पर बिक रही गांधी की तस्वीर वाली चप्पल

एमेजॉन की साइट पर बिक रही गांधी की तस्वीर वाली चप्पल

0
एमेजॉन की साइट पर बिक रही गांधी की तस्वीर वाली चप्पल
after flag incident, slippers with mahatma gandhi image now on Amazon
after flag incident, slippers with mahatma gandhi image now on Amazon
after flag incident, slippers with mahatma gandhi image now on Amazon

नई दिल्ली। एमेजॉन की वेबसाइट पर एक बार फिर भारतीय प्रतीकों को गलत तरीके से दिखाया गया है।

अभी दो दिन पहले ही ऐमेजॉन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीखी प्रतिक्रिया के बाद तिरंगे वाले डोरमैट पर खेद जताते हुए इसकी बिक्री रोक दी थी।

इस बार ऑनलाइन कंपनी ने महात्मा गांधी की तस्वीर वाली स्लीपर्स को बिक्री के लिए साइट पर लगा लिया है। ऐमेजॉन डॉट कॉम पर मिल रहे इस प्रॉडक्ट की कीमत 16.99 डॉलर है। इस स्लीपर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चेहरा अंकित है।

पिछले दिनों ऐमेजॉन कनाडा की वेबसाइट पर तिरंगे की तस्वीर वाले डोरमैट बिक रहे थे। एक यूजर ने इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी। सुषमा स्वराज ने इस मामले में तल्ख तेवर दिखाए थे।

बुधवार को सुषमा ने ट्वीट किया था कि ऐमेजॉन अगर अपनी साइट्स पर भारतीय तिरंगे वाले डोरमैट की बिक्री बंद नहीं करती और माफी नहीं मांगती है तो उसके अधिकारियों को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा।

सुषमा के गुस्से के बाद ऐमेजॉन ने न केवल तिरंगे वाले डोरमैट की बिक्री को रोका बल्कि खत लिख इस मामले पर खेद भी व्यक्त किया।