Home Breaking एमसीडी हार पर अरविंद केजरीवाल ने माना, हां हमसे गलती हुई

एमसीडी हार पर अरविंद केजरीवाल ने माना, हां हमसे गलती हुई

0
एमसीडी हार पर अरविंद केजरीवाल ने माना, हां हमसे गलती हुई
after MCD loss arvind kejriwal says yes we made mistake but we will introspect and course correct
after MCD loss arvind kejriwal says yes we made mistake but we will introspect and course correct
after MCD loss arvind kejriwal says yes we made mistake but we will introspect and course correct

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के तीन दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्वीकार किया कि उनसे ‘गलती हुई’ और पार्टी ‘आत्मनिरीक्षण कर इसकी जांच करेगी।

मोदी और EVM का राग अलापते रहे इसलिए हारे : कुमार विश्वास
ईवीएम मुद्दे पर आप का मजाक उड़ाना ठीक नहीं : संजय सिंह
दिल्ली में भी महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर छुट्टियां रद्द

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पिछले दो दिनों में मैंने कई स्वयंसेवियों और मतदाताओं से बात की। वास्तविकता स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि हां, हमने गलतियां कीं, लेकिन हम आत्मनिरीक्षण कर इन्हें दुरुस्त करेंगे।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आत्ममंथन करने का समय है। ऐसा नहीं करना गलती होगी। हम मतदाताओं और स्वयंसेवियों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि बहानेबाजी की नहीं, काम करने की जरूरत है।

केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम में भाजपा की जीत के बाद यह प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने एमसीडी की 270 सीटों में से 181 पर जीत दर्ज की थी, जबकि आप 48 और कांग्रेस 30 पर ही सिमट गई।

आप को दो साल बाद ही दिल्ली में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी ने इससे पहले 2015 में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में 67 सीटें जीती थीं।

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हालांकि इसे (केजरीवाल का) ‘नया ड्रामा’ करार दिया है।

तिवारी ने केजरीवाल के 49 दिन के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देने का उदाहरण देते हुए कहा कि केजरीवाल ने ऐसा पहले भी किया है। उन्होंने कहा कि लोग उनकी ‘गिरगिट की तरह रंग बदलने’ की प्रवृत्ति को अच्छे से समझ जाएंगे।