Home Odisha Bhubaneswar भारत ने अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

0
भारत ने अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया
agni iii ballistic missile successfully test fired from balasore
agni iii ballistic missile successfully test fired from balasore
agni iii ballistic missile successfully test fired from balasore

भुवनेश्वर। भारत ने गुरुवार को ओडिशा में अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का सफल परीक्षण किया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सूत्रों के मुताबिक, मिसाइल का परीक्षण सुबह 9.12 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच पैड नंबर-4 से किया गया।

भारतीय सेना की विशेष इकाई सामरिक बल कमान ने डीआरडीओ के सहयोग ने इसका परीक्षण किया।

अग्नि-3 की मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर से अधिक है और यह 1.5 टन वजनी पारंपरिक और परमाणु विस्फोटकों का वहन करने में सक्षम है।

मिसाइल द्वि-स्तरीय ठोस प्रणोदक इंजन से युक्त है। इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास दो मीटर और वजन लगभग 2,200 किलोग्राम है। इसे जून 2011 में सेना के बेड़े में शामिल किया गया था।