Home Northeast India Assam असम में 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी

असम में 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी

0
असम में 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी
AGP-BJP alliance : AGP to contest 24 out of 126 seats in assam
AGP-BJP alliance : AGP to contest 24 out of 126 seats in assam
AGP-BJP alliance : AGP to contest 24 out of 126 seats in assam

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी असम में 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर असम गण परिषद से चुनाव पूर्व गठबंधन कर रखा है। इसलिए एजीपी को 24 सीटें दी गई हैं।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर असम चुनाव को लेकर पार्टी के मुद्दे और गठबंधन दलों में सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए बताया कि असम में विधानसभा की 126 सीटों में से असम गण परिषद (एजीपी) 24 सीटों पर लड़ेगी। बाकी की 126 सीटों पर बीजेपी अपने अन्य सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि असम में पहला चुनावी मुद्दा 15 साल से विकास विरोधी और भ्रष्ट शासन चला रही कांग्रेस की गोगोई सरकार को उखाड़ फेंकना है। दूसरा मुद्दा बांग्लादेश में अवैध घुसपैठियों को रोकने का है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी को अपने नेता सरबनंदा सोनोवाल के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। सबके सहयोग से चुनाव लड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here