Home Headlines गुजराती समाज को रास्ते पर खड़ा नहीं करूंगा : उद्धव ठाकरे

गुजराती समाज को रास्ते पर खड़ा नहीं करूंगा : उद्धव ठाकरे

0
गुजराती समाज को रास्ते पर खड़ा नहीं करूंगा : उद्धव ठाकरे
ahead of BMC polls, shiv sena inducts Gujarati leaders from all parties
ahead of BMC polls, shiv sena inducts Gujarati leaders from all parties
ahead of BMC polls, shiv sena inducts Gujarati leaders from all parties

मुंबई। गुजराती समाज का इस्तेमाल राजनीति में यूज एंड थ्रो की तरह होता रहा है। लेकिन शिवसेना कभी भी गुजराती समाज को रास्ते में खड़ा नहीं करेगी।

यह आश्वासन शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना में शामिल होने आए गुजराती समाज के लोगों को संबोधित करते हुए दिया है।

इस अवसर पर राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमराज शाह सहित भारी मात्रा में गुजराती समाज के लोगों ने शिवसेना में शामिल हुए।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस समय देश में क्या हो रहा है, किसी से छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी दोनों कह रहे हैं कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है, जबकि आम जनता सब कुछ सुन व समझ रही है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के नाम पर पूरे देश को रास्ते पर खड़ा कर दिया गया है। इस समय रास्ते पर खड़ा करना राष्ट्रीय कार्यक्रम बन गया है।

खुद का पैसा पाने के लिए लोगों को रास्ते पर खड़ा होना पड़ रहा है, जबकि कश्मीर में आतंकवादियों के घर पर पैसा पहुंचाया जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नोटबंदी के बाद जिला बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

विजय माल्या ने क्या जिला बैंकों से पैसा लिया था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को स्पष्ट कर देना चाहिए कि क्या वह जिला बैंकों पर प्रतिबंध लगाने के बाद किसानों पर टैक्स लगाने वाली है?

जिला बैंकों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जबकि एक्सीस बैंक पर किसी भी तरह की कार्रवाई किए बिना क्लीन चिट दी जा रही है। अब एक्सीस बैंक का कारनामा भी सामने आने लगा है, देखते हैं किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्व. बालासाहेब ठाकरे हमेशा गुजराती समाज को साथ लेकर चलना चाहते थे, आज गुजराती समाज शिवसेना से जुड़ा है तो बहुत ही अच्छा संकेत है और इसका लाभ मुंबई वासियों को होगा।