Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एआईएडीएमके ने पार्टी से दिनाकरन समर्थकों को बर्खास्त किया - Sabguru News
Home Tamilnadu Chennai एआईएडीएमके ने पार्टी से दिनाकरन समर्थकों को बर्खास्त किया

एआईएडीएमके ने पार्टी से दिनाकरन समर्थकों को बर्खास्त किया

0
एआईएडीएमके ने पार्टी से दिनाकरन समर्थकों को बर्खास्त किया
AIADMK dismisses Dinakaran supporters from party
AIADMK dismisses Dinakaran supporters from party
AIADMK dismisses Dinakaran supporters from party

चेन्नई। राधाकृष्णन नगर (आरके नगर) उपचुनाव में हार के एक दिन बाद तमिलनाडु के सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने सोमवार को पार्टी के छह अधिकारियों व टीटीवी दिनाकरन के समर्थकों को निकाल दिया।

दिनाकरन ने निर्दलीय के रूप में आरके नगर से चुनाव लड़ा व जीता। यह फैसला पार्टी मुख्यालय पर एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें पार्टी के समन्वयक व उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम व संयुक्त समन्वयक मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी ने भाग लिया।

एआएडीएमके के छह जिला सचिवों को हटाया गया है। इसमें पी.वेट्रवेल, वीपी कलारिजन, पार्थिबान, मुथैया, थंगातमिझसेल्वम व रेंगासामी शामिल हैं। एआईएडीएमके ने अभिनेता सीआर सरस्वती, पुगाझेंगी (कर्नाटक ईकाई)व ननजिल संपथ को बर्खास्त कर दिया है।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पलनीस्वामी ने कहा कि पार्टी के गद्दारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव से पहले 2016 के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के एक वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री ने उन्हें अस्पताल में इलाज के दौरान नहीं देखा। इसी अस्पताल में 5 दिसंबर 2016 को उन्होंने अंतिम सांस ली।

अपने खिलाफ कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए थंगातमिझसेल्वम ने कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार सिर्फ पार्टी महासचिव ही एक सदस्य को बर्खास्त कर सकता है।