Home Business ‘माइएयरटेल एप’ पर 50 मिनट नि:शुल्क काल कॉलिंग और फ्री क्लाउड स्पेस

‘माइएयरटेल एप’ पर 50 मिनट नि:शुल्क काल कॉलिंग और फ्री क्लाउड स्पेस

0
‘माइएयरटेल एप’ पर 50 मिनट नि:शुल्क काल कॉलिंग और फ्री क्लाउड स्पेस
airtel launches new app with 2gb cloud space and 50 minutes free calling
airtel launches new app with 2gb cloud space and 50 minutes free calling
airtel launches new app with 2gb cloud space and 50 minutes free calling

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बडी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ऐप का नया संस्करण पेश किया जिसमें ऐप डाउनलोड करने पर एयरटेल डॉयलर के जरिए एयरटेल के नेटवर्क पर 50 मिनट की फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है। इसके अलावा यूजर्स को 2GB का क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।

कंपनी का नया ऐप एंड्रॉयड और आईओएस के लिए है। अगर आपके पास पहले से ही यह ऐप है तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इसे अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद इसमें नए फीचर्स जुड़ जाएंगे और ऑफर्स भी मिलेंगे।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, ‘एयरटेल के एप में दो नए ऑप्शन्स मिलेंगे – पहला एयरटेल क्लाउड और दूसरा एयरटेल डायलर। क्लाउड के जरिए 2GB फ्री क्लउड बैकअप मिलेगा और डायलर के जरिए 50 मिनट तक फ्री एयरटेल से एयरटेल कॉल की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें कॉल मैनजेमेंट फीचर भी दिया गया है।’

गौरतलब है कि दूसरे क्लाउड स्टोरेज की तरह ही इसमें भी यूजर्स फोटोज, वीडियोज, गाने, कॉन्टैक्ट्स से लेकर दूसरे डेटा रख सकते हैं। इससे आपके स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज भी बची रहेगी।

कंपनी के अनुसार रात में क्लाउड पर डेटा अपलोड करने में जितना डेटा लगेगा उसके पैसे नहीं लगेंगे। प्रीपेड यूजर्स डेटा अपलोड टाइम को शेड्यूल भी कर सकते हैं। जल्द ही यह फीचर पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी शुरू होगा।