Home Rajasthan Ajmer अजमेर कांग्रेस ने बिजली व्यवस्था के निजीकरण के खिलाफ खोला मोर्चा

अजमेर कांग्रेस ने बिजली व्यवस्था के निजीकरण के खिलाफ खोला मोर्चा

0
अजमेर कांग्रेस ने बिजली व्यवस्था के निजीकरण के खिलाफ खोला मोर्चा
Ajmer Congress stages protest over privatization of power
Ajmer Congress stages protest over privatization of power
Ajmer Congress stages protest over privatization of power

अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अजमेर की बिजली व्यवस्था निजी हाथों में दिए जाने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया।

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता विद्युत वितरण निगम केे माकडवाली रोड स्थित कार्यालय के बाहर जमा हुए और घेराव किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप टेंडर की होली जलाई।

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अजमेर बंद के सफल आयोजन के बाद से चरणबद्ध विरोध स्वरूप शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजन अजमेर विद्वत वितरण निगम के पंचशील स्थित विद्युत भवन पहुंचे।

Ajmer Congress stages protest over privatization of power
Ajmer Congress stages protest over privatization of power

विद्युत भवन पर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान निजीकरण के टेंडर की होली जलाई। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व मंत्री ललित भाटी, गोपाल बाहेती, नसीम अख्तर इंसाफ, डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, हेमंत भाटी, प्रताप यादव, कैलाश झालीवाल, प्रमिला कौशिक, विजय नागौरा, शेलेन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र नरचल, बिपिन बेसिल, वैभव जैन, बलविंदर सिंह समेत पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेसजन शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।