Home Rajasthan Ajmer नहीं आया बीएलओ, वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए इंतजार करते रहे लोग

नहीं आया बीएलओ, वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए इंतजार करते रहे लोग

0
नहीं आया बीएलओ, वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए इंतजार करते रहे लोग

ouyp

अजमेर। निर्वाचन विभाग की घोषणा के मुताबिक रविवार को अजमेर जिले में भी प्रत्येक बूथ पर वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने और हटवाने को लेकर अभियान का ऐलान किया गया। यह अभियान पहले ही दिन अव्यवस्थाओं की भेंट चढ गया।

शहर की परिधि के गांव लोहागल में आलम यह रहा कि लोग मतदाता सूची में नाम जुडवाने को लेकर दिन भर बीएलओ का इंतजार करते रहे लेकिन शाम तक पोलिंग बूथ पर बीएलओ नहीं पहुंचे। तंग आकर लोग बैरंग ही लौट गए। लोगों ने कहा कि लोहागल राजकीय विद्यालय में पोलिंग बूथ लगता है। इसलिए वे यहां नाम जुडवाने आए लेकिन स्कूल में न बीएलओ था न उसकी कोई सूचना।

मालूम हो ​कि अभियान के तहत साल 2017 तक 1 साल की उम्र वाले नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोडे जाने हैं। इसक अलावा वोटर लिस्ट में संशोधन का कार्य भी किया जा रहा है। इसके लिए लोगों से अपील की गई है कि वे मतदाता सूची में अपने नाम जुडवा लेवें या कोई संशोधन कराना चाहे तो करवा सकते हैं।