Home Headlines अखिलेश यादव ने ईवीएम पर फिर सवाल उठाए

अखिलेश यादव ने ईवीएम पर फिर सवाल उठाए

0
अखिलेश यादव ने ईवीएम पर फिर सवाल उठाए
Akhilesh yadav again raised question over EVM
Akhilesh yadav again raised question over EVM
Akhilesh yadav again raised question over EVM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पेट्रोल चुराने के लिए चिप के इस्तेमाल का राज्य पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किए जाने के बाद शनिवार को एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी को लेकर सवाल किए।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि जब इंटरनेट कनेक्शन के बिना एक चिप के जरिये रिमोट की मदद से पेट्रोल चुराया जा सकता है तो ईवीएम से भी छेड़छाड़ की जा सकती है। प्रौद्योगिकी के गलत इस्तेमाल को रोकना होगा।

लखनऊ में स्पेशल टास्क फोर्स ने कई पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की थी, जिसमें पाया गया था कि पेट्रोल की चोरी के लिए मशीनों में चिप बोर्ड जैसे उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। अखिलेश की टिप्पणी एसटीएफ की इस छापेमारी के बाद आई है।

हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों का मामला प्रमुखता से उठ रहा है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।