Home Entertainment Bollywood एटीएस चीफ की भूमिका निभाएंगे अक्षय कुमार

एटीएस चीफ की भूमिका निभाएंगे अक्षय कुमार

0
एटीएस चीफ की भूमिका निभाएंगे अक्षय कुमार
Akshay Kumar to play ATS chief on another biopic
Akshay Kumar to play ATS chief on another biopic
Akshay Kumar to play ATS chief on another biopic

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर एटीएस चीफ का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय सिल्वर स्क्रीन पर एटीएस चीफ केपी रघुवंशी की भूमिका निभाने जा रहे हैं।

बताया जाता है कि निर्माता मंजू भारती के पी रघुवंशी की जिन्दगी और क्रैक-60 पर फिल्म बनाना चाहती थी। फिल्म की कहानी दिलचस्प लगी और अब इसे लिखा जा रहा है। इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

बताया जाता है कि फिल्म सी-60 की कहानी भी केपी रघुवंशी के जीवन से जुड़ी होने के साथ-साथ इनके द्वारा बनाई गई इस टीम के इर्द गिर्द घूमेगी कि किस तरह क्रैक 60 का गठन हुआ और वह नक्सलियों से लड़े।