Home Entertainment Bollywood वेलकम 3 में काम करेंगे अक्षय कुमार

वेलकम 3 में काम करेंगे अक्षय कुमार

0
वेलकम 3 में काम करेंगे अक्षय कुमार
Akshay Kumar will come back again in welcome 3
Akshay Kumar will come back again in welcome 3
Akshay Kumar will come back again in welcome 3

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सुपरहिट फिल्म वेलकम के तीसरे संस्करण में काम कर सकते हैं।

अक्षय कुमार और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर अब साथ काम कर सकते हैं। अक्षय ने वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म वेलकम में काम किया था लेकिन वेलकम के सीक्वल वेलकम बैक में उन्होंने काम करने से मना कर दिया। फिरोज ने अक्षय की जगह जॉन अब्राहम को लेकर वेलकम 2 बनाई।

अक्षय की जगह लिए गए जॉन वैसा प्रभाव न पैदा कर सके। हालांकि फिल्म ने 100 करोड़ कमा ही लिए। वही इस 100 करोड़ की कमाई के बाद अक्षय को भी समझ आया कि ऐसी फिल्म सीरीज से बड़ा दर्शक वर्ग जुड़ता है। जानकार कहते हैं कि वे इस फिल्म का हिस्सा होते तो फिल्म 30 करोड़ ज्यादा कमाती।

चर्चा है कि अक्षय और फिरोज फिर साथ काम करने का मन बना रहे हैं। वेलकम-3 के निर्देशक भी अनीस बज्मी होंगे। अक्षय और अनीस दोनों ही टीम में आने को राजी हो रहे हैं। अगले साल फिल्म शुरू की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here