Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अालिया भट्ट की नई फिल्म मेघना गुलजार के साथ – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अालिया भट्ट की नई फिल्म मेघना गुलजार के साथ

अालिया भट्ट की नई फिल्म मेघना गुलजार के साथ

0
अालिया भट्ट की नई फिल्म मेघना गुलजार के साथ
Alia Bhatt to star in Meghna Gulzar's next?
Alia Bhatt to star in Meghna Gulzar's next?
Alia Bhatt to star in Meghna Gulzar’s next?

मुंबई। डियर जिंदगी के बाद आलिया भट्ट की नई फिल्म मेघना गुलजार के साथ होगी। दिल्ली के आरुषि हत्याकांड पर बनी फिल्म तलवार के बाद गुलजार की बेटी मेघना नई फिल्म की कहानी तैयार करने में व्यस्त हैं।

सूत्र बता रहे हैं कि इस नई फिल्म को लेकर मेघना की आलिया भट्ट से बात हुई है। आलिया भट्ट को फिल्म की स्टोरी लाइन पसंद आई है और वे इसे लेकर काफी रोमांचित महसूस कर रही हैं।

आलिया के ग्रीन सिगनल के बाद मेघना पटकथा तैयार करने में जुट गई हैं। संकेत मिले हैं कि इस फिल्म में आलिया एक गांव की लड़की का किरदार निभाएंगी, जिसे जिंदगी मे पढ़ाई पूरी करने के लिए तमाम संघर्षों से गुजरना होता है।

कहा जा रहा है कि मेघना इस साल जून तक इसे शुरु करना चाहती हैं। आलिया डियर जिंदगी के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव गई थीं। वहां से लौटने के बाद आलिया की मेघना के साथ एक और मुलाकात होगी, जिसमें आगे की बातें तय होंगी।