Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Alia Bhatt to join Global Summit
Home Entertainment Bollywood ग्लोबल समिट में शामिल होंगी आलिया भट्ट

ग्लोबल समिट में शामिल होंगी आलिया भट्ट

0
ग्लोबल समिट में शामिल होंगी आलिया भट्ट
Alia Bhatt to join Global Summit
Alia Bhatt to join Global Summit
Alia Bhatt to join Global Summit

मुंबई। हाल ही में मालदीव की छुट्टियों से तरो-ताजा होकर लौटीं आलिया भट्ट को दिल्ली में आयोजित होने वाली ग्लोबल समिट में वक्ता के तौर पर शामिल होने का आमंत्रण मिला है।

खबरों के अनुसार आलिया ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। इस समिट में पहले आमिर खान भी हिस्सा ले चुके हैं।

पहली बार इस तरह की समिट का हिस्सा बनने को लेकर आलिया इसलिए बेहद उत्साहित हैं कि समिट में शामिल होने वाले वक्ताओं में उनको सबसे छोटी उम्र का माना जा रहा है।

आलिया का कहना है कि उम्र से इसका कोई लेना-देना नहीं। ऐसे मौके बहुत शानदार अनुभव दिलाते हैं। हालिया रिलीज डियर जिंदगी की सफलता का जश्न मना रही आलिया इसे अपनी जिंदगी का अनमोल पल मान रही है।