Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सभी अवॉर्ड्स फेक है-कैटी पेरी - Sabguru News
Home Entertainment सभी अवॉर्ड्स फेक है-कैटी पेरी

सभी अवॉर्ड्स फेक है-कैटी पेरी

0
सभी अवॉर्ड्स फेक है-कैटी पेरी

हॉलीवुड म्युजिक इंडस्ट्री में एवरग्रीन चमकता सितारा है सिंगर कैटी पेरी, जिन्होंने अब तक अमेरिकन म्युजिक अवॉर्ड्स, पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स और न जाने कितने अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

इतने सारे अवॉर्ड्स जीत चुकी कैटी अब कहती है कि सभी तरह के अवॉर्ड्स फेक है इन्हें बनाया जाता है। कैटी कहती है कि ‘मैंने अब तक जीतने भी अवॉर्ड्स जीते है, उनमें से कोई भी आॅडियंस को रिप्रेजेंट नहीं करता वह सब बनाए गए हैं।’

साथ ही इन दिनों अपनी नई और बोल्ड हेयर कट से सुर्खियों में रहने वाली कैटी कहती है कि ‘पुरानी कैटी जैसे भी थी, मैं उससे आज भी प्यार करती हूं, मैं कोई झूठी आर्टिस्ट नहीं हूं, मैंने कभी भी लोगों से झूठ नहीं बोला है।’