Home Latest news कैशलेस होंगे राजस्थान के सभी सर्किट हाउस

कैशलेस होंगे राजस्थान के सभी सर्किट हाउस

0
कैशलेस होंगे राजस्थान के सभी सर्किट हाउस
sirohi collecter abhimanyu singh paying his bill of circuit house through pos machine in sirohi
sirohi collecter abhimanyu singh paying his bill of circuit house through pos machine in sirohi
sirohi collecter abhimanyu singh paying his bill of circuit house through pos machine in sirohi

सबगुरु न्यूज-जयपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने राजस्थान के सभी सर्किट हाउस को कैशलेस करने के आदेश दे दिए हैं। प्रदेश के अधिकांश सर्किट हाउस राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट आॅफ इंफोर्मेशन टेक्नोलाॅजी के माध्यम से कैशलेस कर दिए गए हैं।
सिरोही डीओआईटी के सहायक निर्देशक सुदर्शन सिंह देवडा ने बताया कि राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से राज्य के सभी सर्किट हाउस को कैशलेस किए जाने के लिए एक एग्रीमेंट किया गया था। इसके तहत डीओआईटी को वहां पर  पोस या स्वाइपिंग मशीन लगाकर उसे कैशलेस पद्धति के लिए तैयार किया जाने के आदेश दिए थे।

इसके बाद प्रदेश के अधिकांश सर्किट हाउसेस को कैशलेस करने के लिए वहां पर पोस मशीने लगा दी गई हैं। सिरोही सर्किट हाउस को भी कैशलेस करके वहां पर पोस मशीन लगा दी गई है।