Home Business अखिल भारतीय आईटीआर ने आयकर ई-फाइलिंग एप लांच किया

अखिल भारतीय आईटीआर ने आयकर ई-फाइलिंग एप लांच किया

0
अखिल भारतीय आईटीआर ने आयकर ई-फाइलिंग एप लांच किया
If you want to save mobile internet data, follow these methods.
All India ITR launches Income tax efiling Mobile App for Android and IOS
All India ITR launches Income tax efiling Mobile App for Android and IOS

नई दिल्ली। सरकार द्वारा अधिकृत ई-फाइलिंग वेबसाइट अखिल भारतीय आईटीआर (www.allindiaitr.com) ने आयकर ई-फाइलिंग को आसान बनाने के लिए मंगलवार को एक एप लांच किया।

अखिल भारतीय आईटीआर के संस्थापक और निदेशक विकास दहिया ने एक बयान में कहा कि आयकर फाइलिंग करने में तेजी आ रही है। ऐसे में यह मोबाइल एप लोगों को खुद से ही अपना आयकर तैयार करने में मदद करेगा और उन्हें इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सेवाएं लेने पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

इस मोबाइल एप में यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है, जो प्रयोक्ताओं को रिफंड स्टेटस जांचने, बकाया आयकर की गणना करने, एचआरए छूट की गणना और रेंट रसीद उत्पन्न करने का विकल्प मुहैया कराता है।

इस एप में कर संबंधी सवालों के जवाब भी मिलते हैं, क्योंकि इसका जवाब चाटर्ड अकाउंटेट विशेषज्ञों का दल देता है। यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है।