Home Latest news एलोवेरा के औषधीय गुण

एलोवेरा के औषधीय गुण

0
एलोवेरा के औषधीय गुण
You will not know about these benefits of Aloe vera juice

Aloe vera's medicinal properties

एलोवेरा एक औषधि के रूप में जानी जाती है। इसका उपयोग हम प्रचीन काल से ही करते आ रहें हैं। क्योंकि यह एक संजीवनी बूटी की तरह कई रोगों के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाती है। दिखने में हरा और किनारे की ओर कांटेदार आकृति लिए हुए यह एलोवेरा संजीवनी के नाम से भी जाना जाता है। इसके कई नाम है जैसे-ग्वारपाठा, धृतकुमारी। बहुत से फायदों की वजह से इसे चमत्कारी पौधा भी कहते है। एलोवेरा की 100 से अधिक प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है। एलोवेरा के पौधे में रस सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

अपनाये यह तरीके और जूतों की बदबू को करे बाई बाई

हम आपको बताते है कि एलोवेरा के क्या-क्या फायदे है।

एलोवेरा से हमारे बॉडी में खून की कमी को दूर करता है। और रोग से लडऩे की क्षमता प्रदान करता है।

त्वचा के लिए और बालों के लिए भी एलोवेरा बेहद लाभदायक है।

एलोवेरा का ज्यूस पीने से आपके चेहरे पर चमक आती है और आप तरोताजा महसूस करेंगे।

ब्लीचिंग करने के बाद रखे इन 10 बातो का ध्यान!

आप एलोवेरा का उपयोग फेशवॉश के रूप में भी ले सकते है।

एलोवेरा का ज्यूस पीने से कब्ज से राहत मिलेगी।

एलोवेरा का ज्यूस पिने से मुहांसे रूखी त्वचा झुर्रियां और चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते है।

एलोवेरा जेल से फटी एडीयों में भी फायदा मिलता है।

एलोवेरा का ज्यूस पीने से पीलिया में भी राहत मिलती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News