Home World Europe/America अमेजन ने यौन उत्पीड़न के आरोपी अधिकारी को किया निलंबित

अमेजन ने यौन उत्पीड़न के आरोपी अधिकारी को किया निलंबित

0
अमेजन ने यौन उत्पीड़न के आरोपी अधिकारी को किया निलंबित
Amazon studios chief Suspended after Sexual Harassment claim
Amazon studios chief Suspended after Sexual Harassment claim
Amazon studios chief Suspended after Sexual Harassment claim

न्यूयॉर्क। अमेजन ने अपने एंटरटेनमेंट स्टूडियो के प्रमुख रॉय प्राइस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। प्राइस पर 2015 में एक निर्माता का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। अमेजन के प्रवक्ता क्रेग बर्मेन ने गुरुवार को कहा, “रॉय प्राइस तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिए गए हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया। शो ‘द मैन इन द हाई कैसल’ की निर्माता व लेखक फिलिप के. डिक की बेटी ईसा हैकेट ने आरोप लगाया है कि प्राइस ने उन पर अश्लील टिप्पणियां की थी।

‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने बताया कि ये घटनाएं घटना दो साल पहले एक कैब और सैन डिएगो में कंपनी की एक पार्टी में हुई थीं।

हैकेट ने हॉलीवुड रिपार्टर के एक आलेख में गुरुवार को प्राइस पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत ही अमेजन के कार्यकारी अधिकारियों को दी थी।

अमेजन ने हॉलीवुड र्पिोटर को बताया कि हम अपने कर्मचारियों के आचरण पर उठे किसी भी सवाल को गंभीरता से लेते हैं। हम लोगों से खुद के लिए उच्च मानक स्थापित करने की उम्मीद करते हैं। अमजेन ने कहा कि उसने इस विशेष मुद्दे को भी करीब से देखा और इसमें शामिल लोगों से सीधी बात की।