Home Business एमब्रान ने 1799 रुपए में स्मार्टबैंड उतारा

एमब्रान ने 1799 रुपए में स्मार्टबैंड उतारा

0
एमब्रान ने 1799 रुपए में स्मार्टबैंड उतारा
Ambrane launches smart band at Rs 1799
Ambrane launches smart band at Rs 1799
Ambrane launches smart band at Rs 1799

नई दिल्ली। घरेलू कंप्यूटर एक्सेसरीज निर्माता एमब्रान ने वेयरेवल खंड में प्रवेश किया है और डायनेमिक स्मार्ट बैंड एएफबी-11 फ्लेक्सी फिट उन्नत हृदय दर मॉनिटर के साथ 1,799 रुपए में लांच किया है। इस स्मार्टबैंड में 60 एमएएच की बैटरी लगी है। यह तय की गई दूरी, कदम और कैलोरी को भी अपने पेडोमीटर फीचर से नापता है।

इसके अलावा यह यूजर के नींद की निगरानी करता है। साथ ही यह दिन भर की शारीरिक गतिविधियों की भी निगरानी करता है और कितनी कैलोरी खर्च हुई इसका हिसाब-किताब रखता है।

एमब्रान के निदेशक गौरव दुरेजा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पॉवर बैंक और ऑडियो के क्षेत्र में अपने को स्थापित करने के बाद हमने वेयरेवल में कदम रखा है।

यह हमारे डायनेमिक पोर्टफोलियो का नया संस्करण है, जिसे हमने फिटनेस प्रेमी पीढ़ी को ध्यान में रखकर लांच किया है। हमने फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस को स्टाइल के आदर्श संयोजन के साथ पेश किया है।

फ्लेक्सी फिट को आईओएस और एंड्रायड स्मार्टफोन दोनों से जोड़ा जा सकता है। यह जल प्रतिरोधी है और डस्ट प्रूफ है, इसे आईपी 67 रेटिंग मिली है।