Home Entertainment Bollywood अमित शाह के साथ ऐश्वर्या ने जारी किया फिल्म सरबजीत का पोस्टर

अमित शाह के साथ ऐश्वर्या ने जारी किया फिल्म सरबजीत का पोस्टर

0
अमित शाह के साथ ऐश्वर्या ने जारी किया फिल्म सरबजीत का पोस्टर
amit Shah, nitin gadkari unceil Aishwarya rai bachchan's Sarbjit movie poster
amit Shah, nitin gadkari unceil Aishwarya rai bachchan's Sarbjit movie poster
amit Shah, nitin gadkari unceil Aishwarya rai bachchan’s Sarbjit movie poster

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को फिल्म सरबजीत के पहले ऑफिशियल पोस्टर को जारी किया।

उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है जिसकी पाकिस्तान की एक जेल में साथी कैदियों द्वारा किए गए हमले के बाद मृत्यु हो गई।

बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में फिल्म निर्माता वासु भगनानी, भूषण कुमार और संदीप सिंह ने भी भाग लिया। इस दौरान अभिनेत्री रिचा चड्ढा भी मौजूद थी।

ऐश्वर्या फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार अदा कर रहीं हैं। अमित शाह ने इस मौके पर फिल्म की टीम को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here