Home Breaking अमित शाह ने राजस्थान में दलित कार्यकर्ता के घर किया भोजन

अमित शाह ने राजस्थान में दलित कार्यकर्ता के घर किया भोजन

0
अमित शाह ने राजस्थान में दलित कार्यकर्ता के घर किया भोजन
Amit Shah, Vasundhara Raje have lunch with Dalit family in jaipur
Amit Shah, Vasundhara Raje have lunch with Dalit family in jaipur
Amit Shah, Vasundhara Raje have lunch with Dalit family in jaipur

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार की दोपहर यहां पार्टी के एक दलित कार्यकर्ता के घर भोजन किया, जहां शाह को घर का बना भोजन परोसा गया।

राजधानी जयपुर की सुशील पुरा कॉलोनी में स्थित भाजपा कार्यकर्ता रमेश पचारिया के घर शाह के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, स्थानीय भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी पहुंचे थे।

मेहमान भाजपा दिग्गजों का पारंपरिक स्वागत किया गया और उन्हें देखने के लिए पचारिया के घर के चारों ओर सैकड़ों स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा।

भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि शाह ने पचारिया के घर 25-30 मिनट बिताए। शाह को भोजन में चावल, दाल, चपाती, भिंडी की सब्जी, राजस्थान की मशहूर गट्टे की सब्जी, दही और मिठाई परोसी गई।

शाह ने चटाई पर बैठकर भोजन किया और उन्हें दोने-पत्तल में भोजन परोसा गया। भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता पचारिया ने कहा कि मेहमानों के लिए खाना उनकी मां बृद्धि ने पकाया।

पचारिया का परिवार साफ तौर पर बेहद खुश नजर आ रहा था। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हमने उनके लिए घरेलू व्यंजन ही पकाए। हमें बेहद खुशी है कि वे हमारे घर आए।

शाह का तीन दिवसीय जयपुर दौरा रविवार को संपन्न हो गया। शाह ने यह दौरा राज्य में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती देने के लिए किया। राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव दिसंबर, 2018 तक होने की उम्मीद है।