Home Entertainment बच्चन हुए फर्जी मैसेज से परेशान, अपने फैंस को चेताया

बच्चन हुए फर्जी मैसेज से परेशान, अपने फैंस को चेताया

0
बच्चन हुए फर्जी मैसेज से परेशान, अपने फैंस को चेताया
Amitabh Bachchan upset with the bogus message, warned their fans
Amitabh Bachchan upset with the bogus message, warned their fans
Amitabh Bachchan upset with the bogus message, warned their fans

मुंबई। अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को चेताया हैं। और फर्जी मैसेज से बचने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्विटर करके फैंस को आगाह किया है।

बिग बी ने अपने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए अप्लाई करने वालों को सावधान किया है।

कुछ लोगों के पास मोबाइल पर मैसेज आ रहे हैं जिसमें ई-मेल आईडी देकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जा रहा है।

जब इस बात की जानकारी बिग बी को मिली तो वो बेहद परेशान हो गए। और उन्होंने लोगों का बताया कि ये मैसेज फर्जी हैं।

बिग बी ने ट्वीट किया, ‘सावधान!! कुछ लोग मैसेज भेज रहे हैं जिसमें केबीसी “कौन बनेगा करोडपति” के रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मेल आईडी दी गई है।

यह गलत है। बिग बी ने कहा अगर आपके पास इस तरह के मैसेज आ रहे हैं तो उन्हें नजरअंदाज करें ।