Home Rajasthan Ajmer हजारों आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकाली, विधानसभा पर प्रदर्शन

हजारों आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकाली, विधानसभा पर प्रदर्शन

0
हजारों आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकाली, विधानसभा पर प्रदर्शन
Anganwadi workers held massive rally and protest at assembly in jaipur
Anganwadi workers held massive rally and protest at assembly in jaipur
Anganwadi workers held massive rally and protest at assembly in jaipur

जयपुर। राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, ग्राम साथिन की रैली उनकी मांगों को लेकर शुक्रवार को जयपुर में निकाली गई।

रैली भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पटेल कॉलोनी से आरम्भ होकर सहकार भवन चौराहा होते हुए विधान सभा पहुंची जहां सभी आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन किया एवं आंगनबाड़ी कर्मियों की जायज मांगों के सम्बन्ध में सरकार के नकारात्मक रवैये पर रोष प्रकट करते हुए मुख्य मंत्री को ज्ञापन दिया।

Anganwadi workers held massive rally and protest at assembly in jaipur
Anganwadi workers held massive rally and protest at assembly in jaipur

रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामन्त्री राधा शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी कर्मियों से पूरा समय काम लिया जाकर भी न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। अतः संगठन की मांग है कि सभी आंगनबाड़ी कर्मियों का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए।

भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री दीनानाथ रुंथला ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व स्कीम वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने का ऐलान तो किया परन्तु अब उससे पीछे हट रही है। मानदेय के नाम पर स्कीम वर्कर्स का शोषण किया जा रहा है।

Anganwadi workers held massive rally and protest at assembly in jaipur
Anganwadi workers held massive rally and protest at assembly in jaipur

भारतीय मजदूर संघ मांग करता है कि सभी स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाये। जब तक उनको राज्य कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता है तब तक उन्हे न्यूनतम रु 15000 का भुगतान किया जाए।

रैली को महासंघ की अध्यक्ष इन्दुबाला चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष गीता शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री मधु शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भोलानाथ आचार्य, प्रभाष चौधरी, संगठन मंत्री रामविलास पारीक ने भी सम्बोधित किया।