Home World Europe/America एंजेला मर्केल ने 2020 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों का लक्ष्य दोहराया

एंजेला मर्केल ने 2020 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों का लक्ष्य दोहराया

0
एंजेला मर्केल ने 2020 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों का लक्ष्य दोहराया
Angela Merkel reaffirms the goal of one million electric cars in germany by 2020
Angela Merkel reaffirms the goal of one million electric cars in germany by 2020
Angela Merkel reaffirms the goal of one million electric cars in germany by 2020

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने 2020 तक जर्मनी की सड़कों पर 10 लाख इलेक्ट्रिक कारें दौड़ाने के लक्ष्य की फिर से पुष्टि की।

मर्केल ने बुधवार को कहा कि मैं इस लक्ष्य से पीछे नहीं हटी हूं। मैंने पहले ही कहा है कि हमें इसके लिए और अधिक काम करना होगा, अन्यथा हम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नहीं होंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मर्केल ने मई में कहा था कि जैसा कि इस समय लग रहा है, हम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे। मर्केल के इस बयान से यह आशय निकाला गया था कि वह पहले ही इस लक्ष्य को लेकर हार मान चुकी हैं।

लक्ष्य को फिर से दोहराने के साथ ही मर्केल ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए बुनियादी ढांचे में विस्तार किए जाने की भी बात की।

जर्मनी की संघीय सरकार के प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने मर्केल के बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि नई प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में बड़ी संख्या में वृद्धि संभव है। फिलहाल जर्मनी की सड़कों पर एक लाख इलेक्ट्रिक कारें दौड़ती हैं।