Home Business अनिल अंबानी RCom से वेतन-भत्ता नहीं लेंगे

अनिल अंबानी RCom से वेतन-भत्ता नहीं लेंगे

0
अनिल अंबानी RCom से वेतन-भत्ता नहीं लेंगे
Anil Ambani to draw no salary from RCom this fiscal
Anil Ambani to draw no salary from RCom this fiscal
Anil Ambani to draw no salary from RCom this fiscal

मुंबई। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने ‘स्वेच्छा से रणनीतिक बदलाव’ कार्यक्रम के तहत कंपनी से मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान किसी प्रकार का वेतन या कमीशन नहीं लेने का निर्णय लिया है।

आरकॉम ने बुधवार को यह घोषणा की। आरकॉम द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया है कि रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल डी. अंबानी ने स्वेच्छा से चालू वित्त वर्ष में आरकॉम से किसी प्रकार का वेतन या कमीशन नहीं लेने का निर्णय लिया है। यह फैसला कंपनी के ‘स्वेच्छा से रणनीतिक बदलाव’ कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

बयान में यह भी घोषणा की गई है कि कंपनी प्रबंधन ने भी अध्यक्ष का अनुसरण किया है। बयान के अनुसार आरकॉम का प्रबंधन दल 21 दिनों का वेतन नहीं लेगा।

आरकॉम ने कहा कि उसका लक्ष्य इस साल के सितंबर तक दो प्रमुख सौदों को पूरा करना है, जिससे कंपनी के कर्जो का बोझ घटाने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है कि ये कदम साल 2017 के दिसंबर तक जारी रहेंगे।

बयान में कहा गया है कि एयरसेल, ब्रुकफील्ड सौदा इस साल 30 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है, जोकि विभिन्न मंजूरियों के अधीन है। इससे कंपनी के कर्ज में 60 फीसदी या 25,000 करोड़ रुपए की कटौती होगी।