Home Entertainment Bollywood ब्रेकअप का गम भूलकर जश्न में जुटी अंकिता लोखंडे

ब्रेकअप का गम भूलकर जश्न में जुटी अंकिता लोखंडे

0
ब्रेकअप का गम भूलकर जश्न में जुटी अंकिता लोखंडे
Ankita Lokhande break up with her boyfriend and live-in partner Sushant Singh Rajput
 Ankita Lokhande after break up with her boyfriend and live-in partner Sushant Singh Rajput
Ankita Lokhande break up with her boyfriend and live-in partner Sushant Singh Rajput

रांची। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ब्रेकअप का गम भुला कर जश्न में जुटी हैं। ब्रेकअप के बाद वह पार्टियों में भी नजर आ रही हैं। उन्होंने टिवटर पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें वह मस्त मूड में नजर आ रही हैं।

अंकिता का हाल ही में एक्टर सुशांत राजपूत से ब्रेकअप हुआ है। हाल ही में वह फिल्म सरबजीत के प्रीमियर पर नजर आईं। ब्रेकअप के बाद उनके एक्स ब्वायफ्रेंड सुशांत ने लिखा है कि न तो अंकिता अल्कोहॉलिक है और न ही मैं वूमनाइजर हूं।

वहीं अंकिता ने अपनी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद लिखा है कि शारीरिक सुन्दरता उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितना एक सुंदर दिल।

गौरतलब है कि अंकिता और सुशांत बीते छह सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। अंकिता को सीरियल पवित्र रिश्ता में अभिनय के बाद छोटे परदे पर छा गई थी।