Home Headlines अन्नपूर्णा रसोई योजना पर फीडबैक भी लेगी राजस्थान सरकार

अन्नपूर्णा रसोई योजना पर फीडबैक भी लेगी राजस्थान सरकार

0
अन्नपूर्णा रसोई योजना पर फीडबैक भी लेगी राजस्थान सरकार
annapurna rasoi yojana in rajasthan
annapurna rasoi yojana in rajasthan
annapurna rasoi yojana in rajasthan

जयपुर। राजस्थान में अम्मा की रसोई की तर्ज पर शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना फीडबैक के आधार पर और बेहतर बनाया जाएगा। फिलहाल इस योजना को तीन माह के परीक्षण पर रखा गया है।

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने रविवार को बताया कि इस योजना की टेस्टिंग के दौरान अन्नपूर्णा रसोई मोबाइल वैन लगने के स्थान, मैन्यू में शामिल किए गए व्यंजनों, उपलब्धता की स्थिति सहित विभिन्न पहलुओं पर लोगों की अपेक्षाओं का आकलन किया जा रहा है।

अन्नपूर्णा रसोई योजना में सेवा, स्टाफ, हॉस्पिटेलिटी, हाईजीन, साफ-सफाई, नाश्ते एवं खाने की गुणवत्ता, मेन्यू की विविधता आदि के बारे में फीडबैक टोल फ्री नम्बर 18002701063 के माध्यम से दिया जा सकता है।

गौरतलब है कि अन्नपूर्णा रसोई वैन्स को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता देखने को मिल रही है। लोग सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

कम कीमत पर मिल रहे ताजा, गर्म एवं स्वादिष्ट नाश्ते तथा खाने का जायका लेने के लिए लोगों की अच्छी भीड़ अन्नपूर्णा रसोई मोबाइल वैन्स पर उमड़ रही है