Home Rajasthan Ajmer शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने तीन अन्नपूर्णा भंडारों का किया श्रीगणेश

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने तीन अन्नपूर्णा भंडारों का किया श्रीगणेश

0
शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने तीन अन्नपूर्णा भंडारों का किया श्रीगणेश
Annapurna scheme : state Education Minister vasudev Devnani launches three stores in ajmer
Annapurna scheme : state Education Minister vasudev Devnani launches three stores in ajmer
Annapurna scheme : state Education Minister vasudev Devnani launches three stores in ajmer

अजमेर। शहरी उपभोक्ताओं को भी बाजार से सस्ती व गुणवत्तापूर्ण रसोई सामग्री उपलब्ध कराने कवायद के चलते अजमेर जिले में भी कवायद चल पडी है। इसी क्रम में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तीन अन्नपूर्णा भंडारों का विधिवत उदघाटन किया।

Annapurna scheme : state Education Minister vasudev Devnani launches three stores in ajmer
Annapurna scheme : state Education Minister vasudev Devnani launches three stores in ajmer

अजमेर जिले में 106 अन्नपूर्णा भंडार खोले जाने से इनमें से 10 शहरी क्षेत्र में संचालित होंगे। शनिवार को शहर के वार्ड 51 में दो तथा वार्ड 53 में अन्नापूर्णा भंडार की शुरुआत की गई।

Annapurna scheme : state Education Minister vasudev Devnani launches three stores in ajmer
Annapurna scheme : state Education Minister vasudev Devnani launches three stores in ajmer

वार्ड 51 में भोपों का बाडा स्थित मैसर्स राजेश तंबोली, लोहाखान स्थित चंदनसिंह एवं गणेशगढ शास्त्रीनगर ​में त्रिलोकचंद की उचित मूल्य की दुकान को अन्नपूर्णा भंडार के रूप में अधिस्वीकृत किया गया है।

वाजिब दाम पर बेहतर सामग्री की अवधारणा पर आधारित अन्नपूर्णा भंडार योजना मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के उपभ्रोक्ताओं को भी मॉल की तरह गुणवत्ता का सामान वाजिब मूल्य पर मिल सकेगा।