Home Breaking मेघालय में भाजपा की मुसीबत बढ़ी, एक और नेता का इस्तीफा

मेघालय में भाजपा की मुसीबत बढ़ी, एक और नेता का इस्तीफा

0
मेघालय में भाजपा की मुसीबत बढ़ी, एक और नेता का इस्तीफा
another Meghalaya bjp leader bachu marak resigns over cattle slaughter rules
another Meghalaya bjp leader bachu marak resigns over cattle slaughter rules
another Meghalaya bjp leader bachu marak resigns over cattle slaughter rules

तूरा (मेघालय)। मेघालय में भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार के नए पशुबिक्री एवं पशुवध नियमों के विरोध में इस्तीफा दिया है।

उत्तरी गारो हिल्स में भाजपा के जिला अध्यक्ष बाचू मारक ने भाजपा नेता मेघालय के लोगों पर अपनी विचारधारा थोपने का प्रयास कर रही है।

पॉलीटिकल न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
इंदौर में पंडाल गिरा, नायडू, सुमित्रा, शिवराज सुरक्षित, कई घायल
बिहार : मुंगेर में मां को बंधक बनाकर उसके सामने बेटी से गैंगरेप

पश्चिम गारो हिल्स के भाजपा के जिला अध्यक्ष बर्नाड मारक के इस्तीफे के बाद बाचू मराक का इस्तीफा आया है। मराक ने आरोप लगाया था कि पार्टी के नेता स्वदेशी लोगों की परंपराओं और संस्कृति का सम्मान नहीं कर रहे हैं।

मराक ने बताया कि एक जिम्मेदार नेता के तौर पर मैं लोगों को भ्रमित नहीं कर सकता और भाजपा की गैर धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को हम पर थोपने नहीं दे सकता। ये हमारे राज्य में बीफ पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते।

उन्होंने कहा कि बीफ हमारा पारंपरिक आहार है और कोई भी सरकार इस पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती। सत्तारूढ़ पार्टी जब इस तरह के प्रतिबंद लगाएगी तो लोगों को भरोसा उनसे उठ जाएगा।

हालांकि, मेघालय भाजपा के अध्यक्ष शिबून लिंगदोह ने मारक के आरोपों को खारिज किया।